ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी उंगली में क्यों पहनती हैं 'V' शेप की रिंग, ये है खास वजह
पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्मों को लेकर और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रह रही हैं.
कुछ समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच खटपट की खबरें खूब सुनने में आ रही हैं. हालांकि, ऐश्वर्या या अभिषेक में से किसी ने इस विषय पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा है.
इस बीच ऐश्वर्या राय की 'V' शेप वाली अंगूठी की काफी चर्चा हो रही है जो उनकी उंगलियों में शादी के बाद से हमेशा दिखी है.
दरअसल ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर वी शेप की अंगूठी पहनती हैं और इसे वडुंगिला या वंकी रिंग कहा जाता है.
ये एक पारंपरिक अंगूठी है और कहते हैं कि कर्नाटक की शादीशुदा महिलाएं, खासकर तुलु में पहनी जाने वाली ये एक पारंपरिक जूलरी है.
इस अंगूठी के पीछे मान्यता है कि ये सौभाग्य, भाग्य, स्वास्थ्य और सफलता का प्रतीक है.
वहीं ये नाग देवता की पूजा करने वाले वंश को भी रिप्रजेंट करता है. तुलुनाडु में शादी के बाद ये अंगूठी महिलाएं जरूर पहनती हैं. हालांकि, बताया जाता है कि इसे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में भी अलग-अलग नामों से जानते हैं.
चूंकि ऐश्वर्या कर्नाटक के बंट कम्यूनिटी से हैं, जो मातृसत्तात्मक सिस्टम का पालन करता है, वडुंगिला उनकी सांस्कृतिक विरासत का एक अभिन्न अंग है.
माना जाता है कि यह दुल्हन या महिलाओं को बुरी नजर से बचाता है. कर्नाटक में कुछ लोग सांपों की पूजा करते हैं और यह अंगूठी उनके सम्मान का प्रतीक है.