संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया?' छावा' देखकर लौटते ही भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का फिल्म 'छावा' 2025 की बॉलीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की उम्मीद है.
मराठी उपन्यास 'छावा' पर आधारित यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है.
विक्की ने शिवाजी के सबसे बड़े बेटे संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की बात कर रहे हैं.
इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने छावा' फिल्म देखने के बाद कुछ सवाल उठाए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट x पर लिखा, 'हमें स्कूल में कभी छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया? कहीं जिक्र भी नहीं."
चोपड़ा ने इसके बाद अकबर और औरंगजेब सहित दूसरे मुगल शासकों को दी गई प्रशंसा से की.
उन्होंने आगे कहा कि, 'हमें बताया गया कि अकबर महान था और दिल्ली में एक लोकप्रिय औरंगज़ेब नामक एक बहुत ही मुख्य रोड भी है. यह क्यों और कैसे हुआ?"
छावा का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और अब यह विक्की कौशल की बतौर लीड एक्टर अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है.
छावा में क्रूर शासक औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना ने निभाई है जबकि संभाजी की पत्नी येसूबाई का किरदार रश्मिका मंधाना ने निभाया है.