Sony Max चैनल पर बार-बार क्यों दिखाई जाती है Sooryavansham
जब आप टीवी देख रहे होते हैं तो चैनल बदलते समय एक फिल्म से आपका सामना जरूर हुआ होगा. इस फिल्म का नाम ‘सूर्यवंशम’ है.
टीवी पर बार-बार इसका प्रसारण किसी रिकॉर्ड से कम नहीं है. ये फिल्म इतनी बार दिखाई गई है कि इसके किरदारों - हीरा ठाकुर, ठाकुर भानु प्रताप, राधा, गौरी और मेजर रंजीत आदि को लोग शायद ही कभी भूल पाएं.
इस फिल्म का प्रसारण अक्सर सोनी टीवी के एंटरटेनमेंट चैनल सोनी मैक्स पर होता है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई जोक्स भी बन चुके हैं और कई बार इसके लगातार प्रसारण को लेकर सोनी टीवी की आलोचना भी की जाती रही है.
ये भी सवाल उठता है कि सोनी मैक्स पर इस फिल्म का बार-बार प्रसारण क्यों किया जाता है. हालांकि इसका कारण बहुत स्पष्ट नहीं है.
अंदाजे की बात करें तो एक वजह सामने आई थी. दरअसल, ये फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और उसी साल सोनी ने अपने मैक्स चैनल (तब इसका नाम सेट मैक्स हुआ करता था) को भी लॉन्च किया था.
कहा जाता है कि ये फिल्म और मैक्स चैनल एक ही साल आए थे, इसी वजह से ये फिल्म चैनल पर बार-बार दिखाई जाती है. चैनल ने इस फिल्म के 100 साल के अधिकार खरीद रखे हैं. इस कारण भी इसका रिपीट टेलीकास्ट किया जाता है.
फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल (ठाकुर भानु प्रताप और हीरा ठाकुर) में नजर आए थे. अभिनेत्री सौंदर्या ने राधा की भूमिका निभाई थी. फिल्म में जया सुधा, अनुपम खेर, कादर खान और मुकेश
ऋषि मुख्य भूमिका में थे.
यह फिल्म सौंदर्या की एकमात्र बॉलीवुड फिल्म थी, क्योंकि 17 अप्रैल 2004 को प्रेगनेंट होने के दौरान बेंगलुरु के पास एक विमान दुर्घटना में उनका निधन हो गया था.
यह तेलुगू निर्देशक ईवीवी सत्यनारायण की भी पहली बॉलीवुड फिल्म थी. 2011 में इनका भी निधन हो गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी.