सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले बल्लेबाज

BY- Vikash Jha

PIC- IPL/SRH/DC

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आठवां मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है.

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत से ही कहर बरपाना शुरु कर दिया.

ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों ने गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

इस मैच में ट्रेविस हेड ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया. लेकिन अभिषेक शर्मा ने उनके इस रिकॉर्ड को कुछ ही देर बाद तोड़ दिया.

ट्रेविस हेड ने मुंबई के खिलाफ 24 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली और हैदराबाद की ओर से सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

हेड के आउट होने के कुछ ही देर बाद अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में फिफ्टी जड़कर ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

सनराइजर्स हैदारबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज था. उन्होंने साल 2015  और 2017 में 20 गेंदों में फिफ्टी बनाया था.

अब अपने होम ग्राउंड पर खेलते हुए हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने एक ही मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है.