आईपीएल के पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ ओपनर यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल सके.

जयपुर में खेले गए पहले मैच में यशस्वी जायसवाल ने लखनऊ के खिलाफ 24 रनों की पारी खेली.

अपनी छोटी में एक छक्का लगाकर यशस्वी जायसवाल ने फाफ डु प्लेसिस का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया.

यशस्वी अब आईपीएल में 2022 से पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा छक्का जमाने के मामले में फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है.

इस सूची में पहले नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. उन्होंने 2022 से पहले 6 ओवर में 26 छक्का जड़ चुके हैं.

दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जोस बटलर का नाम आता है. बटलर के नाम भी 26 छक्का दर्ज है.

तीसरे स्थान पर राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (23 छक्का) का नाम दर्ज है.

अब चौथे स्थान पर 22 छक्के के साथ फाफ डु प्लेसिस आ गए हैं.

पांचवें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ हैं. उन्होंने अब तक 21 छक्का जड़े हैं.