इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 35वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया.
BY- Vikash Jha
PIC- IPL/X
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों के बड़े अंतर से करारी हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बावजूद टीम के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया.
जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 18 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में वॉशिंगटन सुंदर की एक ओवर में जेक फ्रेजर ने 30 रन बनाए.
सुंदर के इस ओवर में फ्रेजर ने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 15 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
आईपीएल 2024 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड फ्रेजर ने अपने नाम कर लिया.
इसी के साथ जेक फ्रेजर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने क्रिस मॉरिस (17 गेंदों में फिफ्टी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जेक फ्रेजर को लुंगी एनगिडी की जगह पर उनके बेस प्राइस 50 लाख में टीम में शामिल किया गया था.