शाहरुख की खुशी.. काव्या के आंसू, 10 तस्वीरों में देखें IPL 2024 के फाइनल में केकेआर की जीत
BY- Vikash Jha
PIC- IANS
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने श्रेयस अय्यर की अगुवाई में आईपीएल (IPL) 2024 का खिताब जीत लिया है.
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रविवार (26 मई) को खेले गए फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.
आईपीएल के इतिहास में केकेआर ने तीसरी बार ये खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2012 और 2014 में टीम ने खिताब जीता था. उस समय गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे.
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 114 रनों का आसान सा टारगेट सेट किया था.
इसके जवाब में कोलकाता टीम ने 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर खिताब अपने नाम कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने26 गेंदों में नाबाद 52 रनों की पारी खेली.
केकेआर के जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना, बेटा आर्यन काफी खुश नजर आए.
सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद टीम की सीईओ काव्या मारन काफी भावुक नजर आई. उनका रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जीत के बाद शाहरुख खान ने केकेआर के मेंटोर और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को गले लगाया. टीम की सहमालिक जूही चावला भी काफी खुश नजर आई.
केकेआर के ट्रॉफी जीतने के बाद स्टेडियम में पहुंचे कोलकाता के फैंस भी झूम उठे. शाहरुख ने मैदान में घूमते हुए सभी का आभार जताया.