जेक फ्रेजर मैकगर्क ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, बाल-बाल बचा IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड

BY- Vikash Jha

PIC- IPL/DC

आईपीएल में शनिवार (27 अप्रैल) को डबल हेडर का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने दस रनों से शानदार जीत दर्ज की.

टीम के ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. उन्होंने 27 गेंदों में 84 रनों की पारी खेलकर आउट हुए.

जेक फ्रेजर ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और 6 छक्के लगाते हुए तूफानी पारी खेली.

जेक 84 रन बनाकर आउट हुए. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त करने से चूक गए.

आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 30 गेंदों पर शतक ठोका था.

साल 2013 में क्रिसे गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

जेक फ्रेजर शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन में उन्होंने दूसरी बार 15 गेंदों में फिफ्टी जमाई है. इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने ये कारनामा किया था.