फिल सॉल्ट बने ईडन गार्डन्स के नया 'दादा'? ध्वस्त किया इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड
BY- Vikash Jha
PIC- IPL/KKR
आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला सोमवार (29 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें केकेआर ने जीत दर्ज की.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153/9 रन बनाए. इसके जवाब में केकेआर ने 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.
केकेआर के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों में 7 चौके और 5 चौके की मदद से 68 रनों की पारी खेली और मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई.
फिल सॉल्ट ने आतिशी पारी खेलने के साथ ही ईडन गार्डन्स में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
फिल सॉल्ट ने आईपीएल के इस सीजन में 6 पारियों में 344 रन बनाए हैं. इसी के साथ सॉल्ट ने सौरव गांगुली का 14 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
आईपीएल के तीसरे सीजन यानी 2010 में सौरव गांगुली ने सात पारियों में इस मैदान पर 331 रन बनाए थे.
अब सॉल्ट ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस रिकॉर्ड के बाद सॉल्ट को ईडन गार्डन्स का नया 'दादा' कहा जा रहा है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है.