T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल!
BY- Vikash Jha
PIC- BCCI/IPL/MI
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.
अजित अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयनकर्ता समीति ने 30 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान किया था.
वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारत के कप्तान होंगे.
इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर जो खबर आई है, वो टीम इंडिया और भारतीय फैंस की टेंशन बढ़ाने वाली है.
आईपीएल में केकेआर के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा पीठ में जकड़न की वजह से इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के लिए उतरे.
हालांकि, ये ज्यादा चिंता बढ़ाने वाली बात नहीं है, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले ऐसा होना ठीक नहीं है.
पीयूष चावला ने रोहित को लेकर कहा कि उनकी पीठ में जकड़न थी, जिसके चलते यह फैसला लिया गया.
कोलकाता के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा 12 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए.