इंडियन प्रीमियर लीग 2024ः का पांचवां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया.
गुजरात टाइटंस ने इस मैच को 6 रन से अपने नाम कर लिया. उमेश यादव ने आखिरी ओवर में अहम भूमिका निभाई.
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर हार्दिक पंड्या मौजूद थे.
उमेश यादव 20वां ओवर लेकर आए. पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ दिया.
उमेश यादव की दूसरी गेंद को हार्दिक पंड्या ने चौका जड़ दिया.
उमेश यादव की तीसरी गेंद पर पंड्या ने फिर से उड़ाया लेकिन गेंद सीधे राहुल तेवतिया के हाथ में गई और पंड्या कैच आउट हो गए.
पंड्या के जाने के बाद पीयुष चावला आए और चौथी गेंद पर उन्होंने शॉर्ट जड़ दिया लेकिन राशिद खान ने कैच पकड़ लिया.
अब दो गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी लेकिन पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने सिंगल ले लिया.
आखिरी गेंद पर शम्स मुलानी ने शॉर्ड जड़ा लेकिन एक रन ही मिल सका और मुंबई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा.