IPL 2024: कैसे Match के कारण बुजुर्ग की हत्या हो गई, जानें क्या हुआ था

बीते 27 मार्च को Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच आईपीएल मैच खेला गया था. हैदराबाद ने 277 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और मुंबई की टीम हार गई थी.

महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के गांव हनवंतवाड़ी में यह मैच मातम का कारण बन गया. टीवी पर आईपीएल देखने के दौरान दो बुजुर्ग पड़ोसियों के बीच शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया ​कि एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी.

दोनों पड़ोसियों में से एक ने दूसरे को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और दो दिन बाद 30 मार्च को उस व्यक्ति की मौत हो गई.

मृतक की पहचान 65 वर्षीय किसान बंडोपंत बापूसो तिबिले के रूप में हुई, जबकि आरोपी पड़ोसी 70 वर्षीय बलवंत झांजगे हैं. एक अन्य आरोपी बलवंत के भतीजे सागर सदाशिव हैं. दोनों गिरफ्तार हो चुके हैं.

मृ​तक और आरोपी अपने पड़ोसियों द्वारा लगाए गए टीवी पर मैच देखने के लिए जमा थे. कुछ समय तक स्थिति शांतिपूर्ण रही, लेकिन चीजें तब खराब होने लगीं, जब दोनों टीमों के प्रशंसक हर छोटे-छोटे पल को लेकर झगड़ने लगे.

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने तेज शुरुआत की, लेकिन जब Rohit Sharma आउट हो गए, तो तिबिले ने मुंबई के प्रशंसक बलवंत को ताना मारा कि अब टीम नहीं जीत पाएगी. बलवंत भड़क गए और दोनों में बहस हो गई.

इस आईपीएल सीजन की शुरुआत के बाद से सोशल मीडिया पर Hardik Pandya और मुंबई इंडियंस के नए कप्तान Rohit Sharma के प्रशंसकों के बीच जहरीली लड़ाई देखी गई है.

बहरहाल कुछ हजार की आबादी वाले हनमंतवाड़ी गांव के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं. लोग इस बात से भी हैरान हैं कि ये झगड़ा युवाओं के बीच नहीं, बल्कि दो बुजुर्गों के बीच हुआ था.