शुभमन गिल की कितनी है नेटवर्थ, कहां से करते हैं ताबड़तोड़ कमाई?
BY- Vikash Jha
PIC- BCCI/IPL/Shubman Gill 'X'
क्रिकेट के तीनों फ़र्मेट्स में ताबड़तोड़ रन बनाने वाले शुभमन गिल कमाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. कमाई के मामले में वो बड़े-बड़े दिग्गजों को टक्कर देते नजर आते हैं.
पंजाब में एक किसान परिवार में जन्में शुभमन गिल की नेटवर्थ करोड़ों में है. वो कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को एडॉर्स करते हैं. जिससे उनकी कमाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.
शुभमन गिल ने 2018 में IPL में कदम रखा और इसके बाद से वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. शुभमन गिल के द्वारा पिछले सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने पर गुजरात टाइटन्स ने उन्हें इस सीजन में कप्तान नियुक्त किया है.
एक वेबसाइट के मुताबिक शुभमन गिल की नेटवर्थ 32 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वो कई बड़ी कंपनियों का एडॉर्स करते हैं. जिससे उन्हें तगड़ी कमाई होती है.
इसके अलावा शुभमन गिल के कमाई का जरिया बीसीसीआई और ब्रांड प्रमोशन है. प्रमोशन के जरिये शुभमन गिल करोड़ों की कमाई करते हैं.
शुभमन गिल को BCCI का ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट मिला हुआ है. जिसमें उन्हें 3 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. एक टी-20 मैच खेलने के लिए गिल को 3 लाख रुपये मिलते हैं.
गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है. इसके जरिये गिल करोड़ों की कमाई हर साल करते हैं.
शुभमन गिल को टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख वहीं एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं. जिससे गिल ताबड़तोड़ कमाई करते हैं.
गिल कई ब्रैंड्स को एडॉर्स करते हैं. वो टाटा कैपिटल, सीईएट, जिलेट, भारत पे, माई 11 सर्कल जैसी कंपनियों का एड करके भी पैसे बनाते हैं.