चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 2024 सीजन में टीम की कप्तानी छोड़ दी है.

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया गया है.

ऋतुराज की कप्तानी में टीम अब तक खेले गए अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है. हालांकि, मैच के दौरान धोनी अब भी खिलाड़ियों को कमांड देते दिखते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मैदान पर खुद कन्फ्यूज हो जाते हैं कि वो मैच के दौरान धोनी की तरफ देखें या ऋतुराज से कुछ पूछें.

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सीजन की दूसरी जीत हासिल की. गुजरात टाइटंस को चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर 63 रनों से शिकस्त दी.

मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस मामले को लेकर बड़े मजेदार जवाब दिया.

मैच के बाद दीपक चाहर ने ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए कहा कि गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग में बदलाव करने को लेकर वह काफी कंफ्यूज रहते हैं.

मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उनसे पूछा था कि जब वह गेंदबाजी करते हैं तो धोनी और ऋतुराज में से किससे बातचीत करते हैं.

गावास्कर के इस सवाल के जवाब में चाहर ने कहा कि अब वह गेंदबाजी के दौरान दोनों की ओर देखते हैं. उन्होंने कहा कि वह कंफ्यूज हो गए हैं कि किधर देखूं. चाहर ने कहा कि गायकवाड़ भी बढ़िया कर रहा है.