IPL 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव कौन हैं? जानें डिटेल्स

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.

इस मुकाबले में लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए.

मयंक यादव इस मुकाबले में 150+ किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की.

मयंक यादव ने सबसे तेज 155.8 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकी. जो आईपीएल 2024 का सबसे तेज गेंद है.

आइए जानते हैं लखनऊ के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव कौन है.

आईपीएल 2022 की नीलामी ने लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था.

मयंक यादव घरेलू क्रिकेट में दिल्ली से खेलते हैं. वह दिल्ली के लिए अब तक एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है, जिसमें उनके नाम 2 विकेट दर्ज है.

मयंक 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं. जिसमें 34 विकेट लिए हैं. अब वह आईपीएल में कमाल कर रहे हैं.