विल जैक्स की आंधी में उड़ी गुजरात टाइटंस, 41 गेंदों में ठोका शतक

BY- Vikash Jha

PIC- IPL/RCB

आईपीएल 2024 में रविवार को खेले गए डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हरा दिया.

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का टारगेट सेट किया. जिसे आरसीबी ने 16 ओवर में हासिल कर लिया.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी के ऑलराउंडर विल जैक्स ने 41 गेंदों में शानदार शतक ठोकते हुए टीम को जीत दिला दी.

विल जैक्स ने विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 10 छक्के लगाए.

जैक्स ने आखिरी ओवर में 29 रन बनाए. जिसमें 6 छक्के शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 243.90 का रहा.

20वें ओवर की आखिरी गेंद पर विल जैक्स ने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया.

जैक्स ने अपनी तूफानी पारी से टीम को जीत तो दिला दी लेकिन वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके.

आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (30 गेंदों में) के पास हैं, जो उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था.