15 August: भारत को आधी रात को ही क्यों मिली थी आजादी?
15 August: भारत को आधी रात को ही क्यों मिली थी आजादी?
हर साल 15 अगस्त को पूरे धूमधाम से हम आजादी का जश्न मनाते हैं.
हमें ब्रिटिश शासन से आजादी 14 अगस्त 1947 की आधी रात को मिली थी और ठीक रात के 12 बजे इसका ऐलान हुआ था.
14-15 अगस्त, 1947 की आधी रात को ब्रिटिश शासन समाप्त हो गया और पंडित नेहरू देश के पहले पीएम बने
ऐसे में सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ था कि आधी रात को ये फैसला किया गया.
डॉमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिंस की पुस्तक फ्रीडम एट मिडनाइट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है.
ज्योतिषियों ने नेहरू को सलाह दी थी कि 14 अगस्त की रात 11.51 से 12.39 बजे के बीच का समय स्वतंत्रता की घोषणा के भाषण के लिए सही था.
आधी रात 12 बजे कार्यक्रम करने के पीछे यह तर्क था कि अंग्रेजों के लिए यह 15 अगस्त की तारीख होगी.
जबकि भारत के लिए 14 क्योंकि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक तिथि सूर्योदय के बाद ही बदलती है.
लिहाजा भारतीय नेता भी आधी रात को ही आजादी के कार्यक्रम के लिए तैयार हो गए थे.