Covid 19 के बाद अब ये 4 वायरस मचाएंगे तबाही, 12 गुना ज्यादा लोग मारे जाएंगे!

2020 से 2022 के दौरान दुनियाभर में कोरोनावायरस ने लाखों लोगों को अकाल मौत मार डाला.

अब एक्सपर्ट्स ने कोरोनावायरस से भी खतरनाक वायरसों की चेतावनी दी है

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 4 तरह के खतरनाक वायरस 2050 में दुनिया में फैलकर तबाही मचाएंगे, इसे लेकर अभी से आगाह किया जा रहा है.

एक्सपर्ट डॉ अमांडा मीडोस के मुताबिक़, ये वायरस सालों से धरती पर लोगों की जान ले रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में ये ज्यादा घातक हो जाएंगे.

डॉ अमांडा मीडोस ने कहा- 2050 तक ये दुनिया के लिए खतरा बन जाएंगे. 

हैरत की बात यह है कि ये सारे वायरस जानवरों से इंसान में फैलते हैं.

मसलन- इबोला वायरस और मारबर्ग फ्रूटबैट और बंदर से फैलता है. ज्यादातर मामले यूरोप और अफ्रीका में देखे गए हैं.

इंसानों द्वारा चमगादड़ के मांस को खाने की वजह से एक वायरस ने दुनिया में लाखों लोगों की जान ले ली थी