6 साल की सिमर खुराना का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज, किया गेम डेवलप
कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं जो बच्चों को स्मार्टफोन छुने तक से मना कर देते हैं.
लेकिन एक 6 साल की छोटी बच्ची ने कमाल कर दिखाया है. इस बच्ची का नाम सिमर खुराना है और कनाडा की रहने वाली है.
आइए जानते हैं कि आखिर क्यों सिमर खुराना को केवल भारत ही नहीं विदेशो में भी क्यों तरीफें मिल रही है.
सिमर खुराना 6 साल की उम्र में एक गेम डेवलप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने में सफल रही है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर सिमर की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
सिर्फ इतना ही नहीं सबसे कम समय में गेम डेवलप करने करने के कारण भी सिमर तारीफ बटोर रही है.
सिमर की रुचि कॉडिंग के अलावा डांस, जिमनास्टिक, कराटे और गेम में बहुत ज्यादा है.
सिमर के लिए कोडिंग क्लास खोजना काफी मुश्किल था. शुरू में कम उम्र होने के कारण कोई भी कोडिंग सिखाने के लिए तैयार नहीं थे.
बहुत दिनों की खोज के बाद एक शिक्षक मिले जो सिमर को कोडिंग सिखाने के लिए तैयार हो गए थे.