Whisky की एक बोतल की 10 लाख में नीलामी, जानिए ऐसा क्या है इसमें खास?

कहा जाता है कि 'जितनी पुरानी व्हिस्की उसकी उतनी ज्यादा कीमत'. जो शराब कई सालों तक बैरल में फर्मेंट की गई हो उसे सबसे बेस्ट माना जाता है.

दुकान पर आप जाएं तो आपको 12 साल, 22 साल , 25 साल तक पुरानी व्हिस्की मिल जाएगी.

लेकिन क्या आपने सोचा है कि 200 साल पुरानी व्हिस्की भी हो सकती है?

जी हां, यह सच है. स्कॉटिश विश्वविद्यालय पर्यावरण अनुसंधान केंद्र ने बैरल में रखी स्कॉच व्हिस्की पर रिसर्च की है.

रिसर्च में यह निकलकर आया है कि यह व्हिस्की साल 1833 यानी कि करीबन 200 साल पहले फर्मेंट होने के लिए रखी गई थी. 

अब तक की सबसे पुरानी स्कॉच व्हिस्की मानी जा रही है.

कमाल की बात है कि 24 नंवबर 2023 को अब इस बोतल की नीलामी होने जा रही है. यकीनन शराब के शौकीन इस व्हिस्की को चखने के लिए उतावले हो रहे होंगे.

बता दें कि इसकी नीलमी के लिए कीमत तय कर दी गई है. इसकी कीमत 10 लाख से अधिक रखी गई है.