सूप पीकर हो गए हैं बोर? ट्राई करें ढाबा स्टाइल टमाटर का शोरबा, जानें रेसिपी
सर्दियों में आने वाले लाल-लाल टमाटरों से इस सीजन सूप की जगह शोरबा बनाएं.
इंडियन ट्विस्ट लिए ये डिश सर्दियों में खास पसंद की जाती है. नोट कर लें आसान सी रेसिपी.
टमाटर शोरबा बनाने के लिए जरूरत के मुताबिक आधा किलो या एक किलो लाल ताजे टमाटर ले लें. ये न बहुत खट्टे हों ने बहुत मीठे.
कुकर या किसी और पैन में थोड़ा बटर, तेल या घी डालें और उसमें जीरा, अदरक-लहसुन का पेस्ट या इसे चॉप करके डालें.
इसमें तेज पत्ता, 5-6 काली मिर्च और एक दालचीनी का टुकड़ा डालें. बड़ी इलायची के दाने निकालकर डाल दें.
अब इन्हें भूनकर इसमे रफली चॉप्ड टमाटर और प्याज डाल दें और एक सीटी आने पर धीमी आंच कर दें और सिम पर कुछ मिनट पकाएं जब तक ये बिलकुल सॉफ्ट न हो जाएं.
अब कुकर में पड़े टमाटर ठंडे कर लें और मिक्सर में इन्हें पीस लें. अब वापस उसी कुकर में इस मिक्सचर को उबालें और जरूरत के मुताबिक पानी डालकर पतला कर लें.
पीसने से पहले तेज पत्ता निकाल लें बाकी मसालों को पिसने दें. इसे छानना न भूलें. अब जब बॉयल आ जाए तो सर्व कर लें.
कुछ लोग पहले कच्चे टमाटर मिक्सर में पीस लेते हैं और फिर बटर और मसाले डालकर इसे भूनते हैं. उसके बाद पानी मिलाकर पकाते हैं.