Ayodhya Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के दिन जन्मे बच्चों का रखें ये नाम, रामायण से हैं जुड़े

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब बस 4 दिन ही रह गए हैं. ऐसे में देशभर के भक्तों के बीच उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रही है.

यहां तक की कई गर्भवती महिलाएं जिनकी डिलीवरी डेट भी इसी महीने की हैं , वो 22 तारीख को बच्चे की डिलीवरी कराने की मांग कर रही हैं.

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने बच्चे का नाम रामायण से जुड़े नामों पर रखना चाह रहे हैं. 

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो आप रामायण से जुड़े इन महान और ज्ञानी लोगों के नाम पर अपने बेटा या बेटी का चयन कर सकते हैं.

लड़के के नाम पराक्ष नाम आपके लड़के के लिए बिल्कुल यूनिक और अच्छा है. इसका अर्थ उज्ज्वल और चमकदार होता है.

भगवान राम को जैत्र के नाम से भी पुकारा जाता है. जिसका अर्थ जीत और विजय का प्रतीक होता है. ऐसे में अपना बच्चे का नाम जैत्रा भी रख सकते हैं.

भगवान राम और देवी सीता के दो पुत्रों को नाम लव और कुश थे. ऐसे में आप अपने लड़के के लिए इन दोनों में से एक नाम को भी चुन सकते हैं.

श्री राम को अवदेश के नाम से भी पुकारा जाता था. इस नाम का मतलब अयोध्यान के राजा है. अगर आप लड़के का कुछ यूनिक नाम रखना चाहते है तो ये नाम भी आप रख सकते हैं.

राम जी 4 भाई थे. उनके तीन छोटे भाईयों के नाम लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हैं. आप अपने बच्चे के लिए इन नामों में से किसी एक नाम का भी चयन कर सकते हो.

लड़की के लिए नाम राजा जनक ने एक यज्ञ किया था, जिसके बाद खेत में हल चलाने के दौरान एक कलश में मां सीता मिली थी. भूमि से जन्म होने के कारण उनका नाम भूमिजा ही पुकारा जाता है.

माता सीता का जन्म भूमि से हुआ और वो समाई भी भूमि में थी. इसलिए उन्हें पृथ्वी के बेटी के रूप में जाना जाता है. अगर अपनी लड़की का नाम पार्थवी भी रख सकते हो.

देवी सीता चार बहनें थी. जिनमें वो सबसे बड़ी और बाकी की तीन छोटी बहने थी. उर्मिला, मांडवी और श्रुतकीर्ति देवी सीता की छोटी बहनों के नाम हैं.

अंजना हनुमान जी की माता का नाम था. इसलिए हनुमान जी को अंजनी पुत्र के नाम से भी जाना जाता है.

अगर आप बच्चे का नाम राम जी के प्रिय भक्त हनुमान पर रखना चाहते हो तो आप इस नाम को भी चुन सकते हो.