बैक्टीरिया भी शरीर को रखते हैं स्वस्थ, जान लीजिए कैसे

शरीर को बीमारियों और बाहरी संक्रमण, अटैक से बचाने के लिए इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी है.

बॉडी की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर को इन बाहरी चीजों से बचाने में मदद करती है. ऐसे ही बॉडी में बैक्टीरिया पाए जाते हैं. 

कई लोगों को लगता है कि बैक्टीरिया उनके शरीर के लिए फायदेमंद नहीं है इसलिए वो अपनी बॉडी को साफ रखते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर में मौजूद बैक्टीरिया आपके स्वास्थय के लिए फायदमेंद हो सकते है. चलिए आपको बताते हैं कैसे?

हमारे स्कीन के ऊपर 60 प्रतिशत बैक्टीरिया पाए जाते हैं जिन्हें ष्डयंत्र करके मार दिया जाता है कि ये साबून लगाइए ये करीम लगाइए.

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की जब हमारे शरीर से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं तो वह हमारे शरीर के लिए नुकसान साबित हो सकते हैं. 

जब एक शोध में पता लगाया गया कि स्कीन के बैक्टीरिया को कौन मारता है तो पता चला कि साबुन आपके स्कीन के 98% बैक्टीरिया को मार देते हैं और दो को नहीं मारता. 

लेकिन आपको पता है वो दो कौन से है पहला जो बेकार के है और दूसरा जो 98% बैक्टीरिया है वो अच्छे वाले हैं.