केले हेयर सेल्स मजबूत , डैड्रफ दूर और घने बालों को बढ़ावा मिलता है तो आइए जानते हैं, केले से बनने वाले हेयर पैक के बारे में जिनकी मदद से कई प्रॉब्लम से बचा जा सकता है.
केले से बनने वाले हेयर पैक के बारे में जिनकी मदद से कई प्रॉब्लम से बचा जा सकता है.
केले और एलोवेरा का हेयर पैक
केले और एलोवेरा का हेयर पैक बनाने के लिए एक केला लें और इसे तब तक मैश करें जब तक कि एक स्मूथ पेस्ट न तैयार हो जाए.
इसके बाद केले के पेस्ट में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं. इन दोनों चीजों को मिलाकर बालों में लगाएं और लूज बन में बांध लें.
आधे घंटे इस मास्क को बालों में लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से शैम्पू के साथ धूल लें.
केले और अंडे का नेचुरल हेयर पैक
केले और अंडे का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में 1 अंडे को अच्छी तरह से मिला लें,
इसके बाद 1 केले को पेस्ट के साथ 2 चम्मच शहद मिलाकर हेयर पर नरम हाथों के साथ मसाच करें. इसे बालों-स्कैल्प पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद बालों शैंपू से धो लें.
केले और दही के हेयर पैक का फायदा
हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी दही लें और इसमें 2 चम्मच शहद मिला लें और 1 केले के पेस्ट को इसमें अच्छे से मिक्स कर दें.
कुछ टाइम बाद रखकर 20 मिनट बाद बाल धो लें। इससे बालों की जड़ों में मजबूती आएगी और ये लंबे होने लगेंगे.