शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये सवाल, रिश्ते में नहीं आएगी अड़चन

शादी करना इतना भी आसान नहीं होता है. खासकर शादी के समय लड़कियों के दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं.

ऐसे में शादी के समय हर एक कपल को पहले फोन पर बात करना चाहिए. इससे शादी से पहले आप एक- दूसरे को जान लेगें.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि शादी से पहले किन चीजों के बारे में आपको पहले ही पूछ लेना चाहिए.

लड़का हो या लड़की दोनों को ही शादी से पहले अपने होने वाले जीवन साथी से ये सवाल जरूर पूछ लेना चाहिए कि क्या शादी उसकी मर्जी और पसंद से हो रही है?

शादी से पहले आपको जीवन साथी की पसंद नापसंद के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए. जैसे आपको ये पूछ लेना चाहिए कि क्या वो शाकाहारी या मांसाहारी हैं? ड्रिंक और स्मोक करते हैं? उन्हें आप पसंद हैं या नहीं?

शादी भविष्य से जुड़ा रिश्ता है. इसलिए एक दूसरे के करियर, नौकरी आदि के बारे में बाते क्लीयर कर लें. आपको पता होना चाहिए कि वह क्या काम करते हैं. उनकी सैलरी क्या है?

आपको शादी से पहले एक- दूसरे की पसंद और नापसंद के बारे में पता कर लेना चाहिए. एक- दूसरे से बात करने पर ही आप एक- दूसरे को और खास तरीके से जान पाएंगे.

शादी के लिए सबसे जरूरी होता है एक दूसरे के बारे में सकारात्मक सोच होना. आपको उनसे पूछ लेना चाहिए कि वह आपके बारे में क्या सोचते हैं.

अपने होने वाले जीवन साथी से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल कर लें. जैसे शादी के बाद कब वह परिवार बढ़ाने के बारे में सोचते हैं? कितने बच्चों की अपेक्षा रखते हैं?