नोएडा की ऐसी दुकान जहां हर महीने बिकते हैं 9 लाख के मोमोज

नोएडा या नोएडा ग्रेटर में आप किसी भी गली नुक्कड़ में जाएंगे तो आपको हर जगह मोमोज की दुकान जरूर मिल जाएगी. 

हम आपको एक ऐसे मोमोज की दुकान के बारे में बताएंगे जहां पर इतना बेहतरीन स्वाद मिलता है कि दुकान खोलने से पहले ही यहां पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है.

हम बात कर रहे हैं नोएडा के सेक्टर 18 में स्थित है आंटी मोमोज, जहां पर दुकान खुलने के साथ ही ग्राहकों की ऐसी भीड़ उमड़ती है. 

पिछले कई सालों से मोना राणा नोएडा में मोमोज की दुकान चला रही है. 

उनका कहना है कि वह कोशिश करती हैं कि यहां पर आने वाले ग्राहकों को स्वाद के साथ-साथ अच्छा व्यवहार और हाइजीन भी मिले, जो एक बार उनकी दुकान पर आए वह बार-बार उनकी दुकान पहुंचे.

आंटी मोमोज की संचालिका मोना राणा ने बताया कि वर्ष 2001 में उन्होंने सड़क पर एक टेबल लगाकर मोमोज बेचने की शुरुआत की थी.

नोएडा के सेक्टर 18 में एक दुकान लेकर वह मोमोज को बेच रही है.

उन्होंने बताया कि सोमवार से शुक्रवार जहां उनकी हर दिन की कमाई लगभग 20 हजार रुपये होती है. 

वहीं शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा लगभग 50 हजार रुपए प्रतिदिन तक पहुंच जाता है. यानी हर हर महीने कराब 9 लाख की कमाई होती है.

उन्होंने बताया कि, वह सभी मसाले घर से बना कर लाती है ताकि लोगों को अच्छा स्वाद मिल सके. 

आंटी बताती है कि वह वेज, नॉनवेज और पनीर तीन तरह के मोमोज बनाती हैं. साथ ही कुरकुरे और तंदूरी मोमोज भी उन्होंने अब बेचना शुरू किया है.