बच्चों को लगाते हैं सनस्क्रीन तो रखे इन 5 बातों का ध्यान, वरना जल जाएगी स्किन!

तेज धूप और गर्मी से न केवल बॉडी डिहाइड्रेट बल्कि  स्किन पर रैशेज, सन टैनिंग और फाइन लाइन्स की समस्या भी होती है.

ऐसे में बच्चों की स्किन संवेदनशील होने के कारण धूप व UV किरणों का असर इनपर अधिक होता है जिससे वो जल्दी जलन और रैशेज के शिकार हो जाते हैं.

इससे बचने के लिए स्किन एक्सपर्ट सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं जो स्किन को धूप और UV किरणों से बचाता है.

ऐसे में बच्चों के लिए एक सही सनस्क्रीन चुनना बेहद जरुरी है, पर रखे इन बातों का ध्यान.

सनस्क्रीन लेते समय उसके SPF का खास तौर पर ध्यान रखना होता है, SPF 30 और 50 के बीच के सनस्क्रीन होते है अच्छे.

बच्चों के लिए जिंक ऑक्साइड और टाइटेनियम डाइऑक्साइड वाला सनस्क्रीन सुरक्षित होता हैं, वह स्किन के ऊपर एक परत बनाकर धूप और UV से बचाता है.

बच्चे की स्किन सेंसेटिव है तो उसके लिए  हाइपोएलर्जेनिक और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड सनस्क्रीन लें.

सनस्क्रीन को धूप में जाने से 20 मिनट पहले चेहरे, गर्दन, हाथ, पैर, कान और पीछे की गर्दन पर लगाना चाहिए.

अगर बच्चें की उम्र 6 महीने से कम है तो उन्हे सनस्क्रीन न लगाएं.