अगर आपके शरीर के इन हिस्सों पर होती है खुजली, तो हल्के में न लें इसे
यूं तो खुजली होना बहुत ही आम बात है लेकिन ज्योतिष में शरीर के अलग-अलग अंगों में खुजली होने के कई संकेत बताए गए हैं.
आइये एक्सपर्ट से जानते हैं कि शरीर के किस भाग में खुजली होने का क्या मतलब होता है.
अगर आपके दाएं हठ में खुजली हो रही है और लगातार हो रही है तो इसका अर्थ है कि जल्द आपको धन लाभ होगा.
अगर आपके बाएं हाथ में खुजली हो रही है तो इसका अर्थ है कि आपका धन व्यय होने वाला है. यानी कि न सिर्फ आपका खर्च बढ़ेगा बल्कि आपकी जेब पर भी बोझ पड़ने वाला है.
अगर आपके आंख में या आंख के आस-पास की जगह में खुजली हो रही है तो समझ जाएं कि आपको पैसा मिलने वाला है.
वहीं सीने पर खुजली हो रही है तो इसका अर्थ है कि आपको पिता की संपत्ति मिल सकती है या फिर आप खुद अपनी संपत्ति कड़ी कर सकते हैं.
आपके होठों पर खुजली हो रही है तो समझ लीजिए आपको जल्द ही स्वादिष्ट भोजन चखने का मौका मिलेगा.
पीठ में खुजली होने के अर्थ है किसी भी प्रकार की बीमारी या कष्ट का उत्पन्न होना. हालांकि इसकी अवधि बहुत कम समय के लिए होगी.
पैरों में खुजली होना यात्रा के बनते योग को दर्शाता है. यानी कि आपको कहीं बाहर जानें या घूमने का मौका मिलेगा.
दांए कंधे पर खुजली होना संतान सुख को दर्शाता है. यानी कि या तो आपको संतान की प्राप्ति होगी या संतान के सभी कष्ट मिट जाएंगे.