बढ़ रहे कैंसर के मामले, कम उम्र में लोग हो रहे शिकार? ये दो आदतें हैं वजह!
कैंसर को लेकर हाल ही में एक स्टडी सामने आई है. जिसमें इन 30 सालों में पूरी कम उम्र वाले लोगों में 79 प्रतिशत कैंसर के केसेस बढ़े हैं.
इस स्टडी में भारत सहित 200 देशों के ऊपर एक रिसर्च किया गया है.
भारत में पहले से ही ब्रेस्ट कैंसर, ग्रासनली और प्रोस्टेटट कैंसर के केंसेस काफी अधिक हैं.
खराब लाइफस्टाइल के कारण कैंसर ट्रिगर होता है और यह सबसे बड़ा कारण हो सकता है.
धूम्रपान, वेपिंग, शराब पीने, जंक और ज्यादा कैमिकल वाले खाना खाने से इसके शुरुआती जोखिम बढ़ सकते हैं.
फोन का ज्यादा इस्तेमाल और कम एक्टिव रहने के कारण भी किसी व्यक्ति में कैंसर का खतरा बढ़ता है.
साथ ही इस रिसर्च में यह भी खुलासा हुआ है कि किस तरह से हमारा खराब खानपान और आंत के कैंसर को बढ़ा रहा है.
कैंसर के पीछे सबसे बड़ा कारण है एस्ट्रोजन हार्मोन्स की जो टिश्यूज और डीएनए को बदल कर रख देती है.
आजकल 20-22 साल की उम्र की लड़कियां ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हो रही हैं. इस मामले में 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.