कुल्लू-मनाली में बसे इन गांवों में मनाएं New Year का जश्न, हमेशा रहेगा यादगार

साल 2023 को अलविदा कहने और 2024 का स्वागत करने के लिए इस वक्त हर कोई काफी एक्साइटमेंट है. 

ट्रैवलिंग के लिए क्रिसमस और न्यू ईयर का टाइम बेस्ट माना जाता है. बर्फ से ढके पहाड़, सर्द हवाएं और बेहतरीन मौसम किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है.

हाल ही में क्रिसमस के मौके पर भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंचे थे, जिसके बाद सड़कों पर लंबा जाम लग गया. 

अगर आप भी न्यू ईयर पर मनाली जाने का प्लान कर रहे हैं तो इससे बेहतर है कि इसके कुछ किलोमीटर के दायरे में आने वाली खूबसूरत जगहों पर नए साल का जश्न मनाएं.

मनाली से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटे गांव हमता की खूबसूरती देखने लायक है. इस हरियाली भरी, खूबसूरत वादियों वाली शांत जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

कुल्लू मनाली से करीब 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटा सा कस्बा वशिष्ठ पड़ता है. यहां पर आप सुकून के साथ प्रकृति की गोद में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. 

मनाली से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जीभी में भी आप अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां आकर आपको थाईलैंड जैसी फीलिंग आएगी. 

मनाली से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति मलाणा गांव हिमालय की चोटियों के बीच बसा हुआ है. यहां पर अगर न्यू ईयर सेलिब्रेट करते हैं तो आपके लिए जिंदगी भर यादगार रहेगा.