Boyfriend को दिन में लगाती हैं 100 कॉल, तो संभल जाएं, हो सकता है ये Disorder
चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक 18 वर्षीय युवती ज़ियाओयू (Xiaoyu) को अपने बॉयफ्रेंड के प्रति जुनूनी व्यवहार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
युवती का व्यवहार उसके यूनिवर्सिटी के पहले वर्ष के दौरान शुरू हुआ. वह कथित तौर पर अपने बॉयफ्रेंड पर अत्यधिक निर्भर हो गई थी और वह कहां है, इस बारे में उससे लगातार अपडेट देने की मांग करती थी.
गर्लफ्रेंड के इस व्यवहार के कारण बॉयफ्रेंड को दबाव महसूस होने लगा और दोनों के रिश्ते में काफी तनाव पैदा हो गया.
स्थिति तब बिगड़ गई जब गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को एक ही दिन में 100 से अधिक बार कॉल किया और उसने कोई जवाब नहीं दिया. वह परेशान होकर घरेलू सामान तोड़ने-फोड़ने लगी. सुरक्षा के डर से बॉयफ्रेंड ने पुलिस से संपर्क किया.
इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि युवती बालकनी से कूदने की धमकी दे रही थी. फिर पुलिस उसे पकड़कर अस्पताल ले गई.
द साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, डॉक्टरों का मानना है कि वह Borderline Personality Disorder से पीड़ित हो सकती है.
रोमांटिक रिश्तों में इस प्रकार के जुनूनी व्यवहार को बताने के लिए आम बोलचाल की भाषा में इस डिसऑर्डर को ‘Love Brain’ कहा जाता है. हालांकि यह कोई मेडिकल टर्म नहीं है.
जिस अस्पताल में युवती का इलाज किया गया, वहां के डॉक्टर ने बताया कि बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर कभी-कभी चिंता, अवसाद और द्विध्रुवी विकार जैसी अन्य स्थितियों के साथ भी हो सकता है.
डॉक्टर ने युवती की बीमारी का कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि यह अक्सर उन लोगों में होता है जिनके बचपन के दौरान अपने माता-पिता के साथ स्वस्थ संबंध नहीं होते.