हेयर ग्रोथ के लिए रामबाण है करी पत्ता, ऐसे करें इस्तेमाल

आजकल के खान-पान में आए बदलाव की वजह से बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. ऐसे में बालों से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

अगर इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो बालों को लंबा और घना बनाने के लिए आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बालों के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कई तरीके से कर सकते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

करी पत्ते का इस्तेमाल हेयर मास्क के तौर पर भी कर सकते हैं. इसके लिए एक बाउल में करी पत्ते के पेस्ट के साथ दही मिला लें.

पतले बालों की समस्या को दूर करने के लिए करी पत्ते को आंवले के साथ मिलाकर बालों में लगाना चाहिए.

इसके लिए आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और इसमें करी पत्ते मिलाकर मिक्सी में पीस लें. इसका पेस्ट तैयार करें और बालों पर लगाएं.

बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए भी करी पत्ता बहुत ही फायदेमंद होता है. करी पत्ते का तेल बनाकर लगाने से बालों के झड़ने की प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं.

इसके साथ ही नारियल तेल में करी पत्ते का पेस्ट मिलाकर लगाने से भी बालों का झड़ना रोक  सकते हैं. सुखे और उलझे बालों के लिए करी पत्ते का पानी फायदेमंद होता है.