Curry Leaves: सुबह खाली पेट चबाएं करी पत्ता, होंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

कड़ी पत्ता दक्षिण भारतीय व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने वाला औषधीय पौधा है.

इसके औषधीय गुणों के कारण अब कड़ी पत्ते को अलग-अलग तरह से भी प्रयोग किया जाने लगा है.

करी पत्तों का सेवन जूस बनाकर भी किया जा सकता है. आप चाहें, तो रोज 10-15 करी पत्ते चबाकर अपनी सेहत दुरुस्त कर सकते हैं. 

करी पत्तों का सेवन करने से हार्ट हेल्थ बूस्ट हो सकती है. ये पत्ते हाई कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.

डायबिटीज के मरीजों के लिए करी पत्ता का सेवन बेहद लाभकारी है. करी पत्ते का अर्क हाई ब्लड शुगर के स्तर को कम करने में मदद करता है. 

करी पत्ता फाइबर का बहुत अच्छा स्रोत है. यह हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करता है और पेट साफ करने में मदद करता है. 

कड़ी पत्ते का सेवन आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. इसका सेवन स्किन में नेचुरल ग्लो लाता है और बालों की ग्रोथ में भी मददगार साबित होता है.

इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करने और बीमारी पहुंचाने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं.

इसमें मौजूद विटामिन ए आंखों के रोशनी बढ़ाने में मदद करता है. जिससे दूर तक देखने की क्षमता भी बढ़ जाती है.

कड़ी पत्ता में मौजूद घटक एंटीओबेसिटी और लिपिड कम करने करने वाले प्रभाव मोटापे से लड़ने में मदद करते हैं.

सुबह खाली पेट 5 से 6 कड़ी पत्तियां चबाने के बाद हल्का गर्म पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद होगा.