Adobe ने पेश की गजब की ड्रेस, आंखों के इशारों पर चेंज होता है डिजाइन

Adobe ने कमाल की एक टेक्नोलॉजी पेश की है, जिसकी वजह से ड्रेस के डिजाइन को आंखों के इशारों पर बदला जा सकता है. Adobe ने इस प्रोजेक्ट को Primrose नाम दिया है.

तीन दिनों तक चलने वाले इवेंट में Adobe ने कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है, जिसमें से एक Project Primrose है. इस ड्रेस को फ्लेक्सिबल टेक्स्टाइल डिस्प्ले से डिजाइन किया गया है

इसका इस्तेमाल Adobe Firefly, Adobe After Effects, Adobe Stock और Adobe Illustrator पर क्रिएट किए गए कंटेंट को डिस्प्ले करने में किया जा सकता है

आसान शब्दों में कहें, तो Adobe Firefly, Adobe After Effects, Adobe Stock और Adobe Illustrator पर तैयार किए गए कंटेंट्स को आप इस टेक्स्टाइल डिस्प्ले पर दिखा सकते हैं

Adobe ने दिखाया कि कैसे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ड्रेस के पैटर्न को बदला जा सकता है. यहां तक की एक बटन प्रेस पर रियल टाइम एनिमेशन भी इस पर नजर आता है

इतना ही नहीं ड्रेस के पैटर्न को अपकी बॉडी मूवमेंट के हिसाब से प्रोग्राम भी किया जा सकता है. यानी आपकी बॉडी जैसे मूव करेगी, ड्रेस पर वैसा ही पैटर्न नजर आएगा

हालांकि, ये टेक्नोलॉजी अभी डेवलपिंग फेज में है, लेकिन आप इसके इस्तेमाल के बारे में सोच सकते हैं. भविष्य में आप इसकी मदद से अपने लिए कोई ड्रेस डिजाइन कर सकते हैं

भविष्य में इस तरह के ड्रेस देखने को मिल सकती है, जिन पर इसका इस्तेमाल किया जाए. इसकी वजह से डिजाइनर्स आसानी से ड्रेस के लुक को चेंज कर सकते हैं.

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्लॉदिंग, फर्नीचर और दूसरे सर्फेस को डिजाइन करने के लिए किया जा सकता है. इसका फायदा ये होगा कि इन चीजों में लंबे समय तक नयापन रहेगा