डायबिटीज के मरीज सुबह नाश्ते में खाएं ये 5 चीजें, ब्लड शुगर रहेगा कंट्रोल

हाई ब्लड शुगर यानी डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है और आज के समय में ज्यादातर लोग इससे पीड़ित हैं. 

डायबिटीज के दो टाइप हैं. टाइप 1 डायबिटीज, जिसमें पेंक्रियाज में हार्मोन इंसुलिन बनना बंद हो जाता है और इससे हमारे खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने लगती है. 

वहीं, टाइप 2 डायबिटीज में पेंक्रियाज में जरूरत के हिसाब से इंसुलिन नहीं बनता है या ठीक से काम नहीं करता है

हालांकि, अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में सुधार करके अपने ब्लड शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल करके रख सकता है. 

आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनका नाश्ते में सेवन करने से आप दिनभर ब्लड शुगर की मात्रा को कंट्रोल में रख सकते हैं. 

अगर आपको शुगर की बीमारी है, तो सुबह के समय बेसन का चीजा खाएं. तैयार करते समय इसमें कई तरह की सब्जियों एड कर सकते हैं.

डायबिटीज मरीजों के लिए पनीर काफी हेल्दी माना जाता है. यह फैट फ्री डाइट है

डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों को अपने आहार अपने आहार में अंकुरित अनाज और दालें शामिल कर सकते हैं.

अंडा प्रोटीन से भरपूर होता है, जिसके सेवन से वजन कंट्रोल हो सकता है. साथ ही यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है.

डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों को अपने डाइट में मल्टीग्रेन इडली को शामिल करना चाहिए.  यह सभी अनाज सेहत के लिहाज से काफी अच्छे माने जाते हैं.