Diwali 2023: दिवाली पर घर बनाएं खूबसूरत, ये टिप्स आएंगी काम

दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास से भरा होता है. दिवाली के त्योहार की तैयारियां, हम कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं.

लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है यह सोचना कि घर को कैसे सजाया जाए कि हमारा घर किसी जन्नत से कम न दिखे.

आप भी अगर नहीं सोंच पा रहे हैं कि इस दिवाली कैसे अपने घर की खूबसूरती बढ़ाएं, तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं.

अपने घर के दरवाजों को सजाने के लिए, फूल जैसे गेंदा, गुलाब और आम या अशोक के पत्तों से बंदनवार बनाकर अपने दरवाजों पर टांग सकते हैं.

दिवाली का त्योहार होता ही रोशनी का त्योहार है. अपने घर की जगमगाहट को और बढ़ाने के लिए आप रंगीन रोशनी वाली लाइट्स लगा सकती हैं.

रंगोली से त्योहारों का उत्साह और बढ़ जाता है. रंगों से अलग-अलग तरीकों के डिजाइन बनाकर आप रंगोली बना सकते हैं.

इसके अलावा आप चावल का पेस्ट बनाकर भी रंगोली बना सकते हैं. फूलों से बनी रंगोली भी काफी सुंदर लगती है.

अपने घर में आप कई तरह के शो पीसेज का इस्तेमाल कर अपने घर को सजा सकते हैं. इन्हें आप टेबल पर, दीवारों पर या शो केस में रख कर अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं.

बाजार में आपको अपनी पसंद के शो पीस आसानी से मिल सकते हैं.