लिपस्टिक लगाते समय भूलकर भी ना करें गलती, बिगाड़ सकती है आपका लुक

कॉस्मेटिक वर्ल्ड में, कुछ चीजें ऐसी हैं जो आपका ट्रांसफॉर्मेशन करने की पावर रखती हैं. यानी इन्हें इस्तेमाल करने से आपकी शक्ल बिल्कुल ही अलग दिखने लगती है. 

लिपस्टिक उन्हीं कुछ चीजों में से एक है, जिसे अगर आप सही तरीके से इस्तेमाल करें तो आपका पूरा लुक ही बदल सकता है.  

लिपस्टिक एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपको सामान्य से स्पेशल बना सकती है. एक छोटी सी लिपस्टिक आपके चेहरे को बदल सकती है और कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर सकती है. 

होंठ हमारे चेहरे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं जिनपर अगर आप अच्छी तरह से चुनी हुई लिपस्टिक लगाएं तो इनकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है.  

फिर चाहे वह बोल्ड रेड कलर हो या सॉफ्ट पिंक, हर रंग की अपनी खासियत होती है जिसे लगाने से आपकी पर्सनैलिटी और स्टाइल दोनों ही बदल जाते हैं.  

जिन महिलाओं के होंठ काफी पतले हैं, वह अगर लिपस्टिक लगाती हैं तो उनके होंठ थोड़े मोटे लगने लगते हैं, जिससे आपका चेहरा पहले के मुकाबले और भी ज्यादा अच्छा नजर आता है. 

होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है. लिपस्टिक लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपने होंठों को अच्छे से मॉइश्चराइज करें ताकि आसानी से लिपस्टिक लग सके.  

अगर आपकी स्किन का कलर गोरा है तो आप पीच, न्यूड पिंक, लाइट बैंगनी कलर या मैट लिपस्टिक लगा सकती हैं. 

अगर आपकी स्किन का कलर सांवला है तो मरून या भूरे रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं. यह आपके ऊपर काफी ज्यादा अच्छा लगेगा.