क्या आपको भी लगती है ज्यादा ठंड? जानें ये किस बीमारी के हैं लक्षण
डायबिटीज की समस्या है तो इसे लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर ठीक किया जा सकता है.
दिल्ली के सीके बिरला हॉस्पिटल के वरिष्ट सलाहकार डायबिटीज मेडिसिन डॉक्टर त्रिभुवन गुलाटी ने हमारे पाठकों के सवालों के जवाब दिए हैं.
आपके पैरों में सूजन है या किडनी से जुड़ी समस्या है तो जवाब आपके काम हो सकते हैं.
मेरे पति की आयु 57 वर्ष है. हाल में उन्हें डायबिटीज हुई है. वे नियमित व्यायाम करते हैं. अक्ससर उन्हें सीधे पैर के निचले हिस्से में दर्द होता है
टाइप 2 डायबिटीज में खानपान का ध्यान रखना व नियमित व्यायाम महत्त्वपूर्ण हैं. साथ ही दवाएं लेना और समय-समय पर डॉक्टर से जांच करवाएं.
मेरी मम्मी को पेट के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत थी. अल्ट्रासाउंड में 1.5 सेमी. कैलक्युलस दिख रहा है? क्या यह सामान्य है?
जवाब: किडनी या मूत्रमार्ग में 1.5 से.मी. आकार का कैल्क्युलस काफी बड़ा माना जाता है. इसके लिए मेडिकल इंटरवेंशन जरूरी है
सवाल: मेरी उम्र 55 साल है. पैरों में लंबे समय से सूजन है. दबाने पर त्वचा अंदर की ओर जाती है. पैरों में ऐंठन रहती है. पूरी राहत के लिए क्या करें
जवाब: पैरों में सूजन के कई कारण हो सकते हैं. इसमें मोटापा, लंबे समय तक बैठे रहकर काम करना, कुछ खास तरह की दवाएं आदि कारण शामिल हैं.