रोज खाते हैं एक आइसक्रीम? हो सकती है ये परेशानियां
आइसक्रीम खाना हर किसी को पसंद होता है. लोगों की पसंद को देखते हुए मार्केट में कई तरह की आइसक्रीम आती हैं.
आमतौर पर क्रीम, चीनी, फ्लेवरिंग और मिक्स-इन्स से बनी आइस्क्रीम इंडिया में हर मौसम में खाई जाती है.
कुछ लोग तो साल भर और हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोग अपने फ्रिजर में भी आइसक्रीम रखे होते हैं कि जब मन करे, तब खा लें.
यदि आप भी आइसक्रीम के शौकीन हैं तो क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप हर दिन एक या दो स्कूप आइसक्रीम खाते हैं तो क्या होगा?
अगर आप रोज आइसक्रीम खा रहे हैं और उसके बाद ब्रश नहीं करते हैं तो आइसक्रीम से दांतों में कैविटी हो जाएगी.
चीनी वाली चीजों को खाने के बाद दांतों को ब्रश किए बिना सो जाने से ओरल हेल्थ पर नेगेटिव असर होता है.
कम फाइबर और हाई सैचुरेटेड फैट वाली चीजें खाने से नींद खराब होती है.
आइसक्रीम में कैलोरी काफी अधिक हो सकती है जो वजन बढ़ाने में योगजान दे सकती है. यदि आइसक्रीम से शरीर की आवश्यकता से अधिक कैलोरी लेते हैं तो वेट गेन होने लगेगा.
चीनी की मात्रा एक दिन में खाई जाने वाली कुल कैलोरी का 6 प्रतिशत से कम रखने की सलाह देता है और आप तो जानते ही हैं कि आइसक्रीम में कितनी चीनी होती है. इससे हार्ट हेल्थ को खतरा हो सकता है.