मालूम है मां के पेट में कब और कैसे सोता है बच्चा, जानें कितने दिनों में बदलता है रूटीन?
मां के गर्भ में 9 महीने रहने पर ही किसी भी बच्चे का विकास पूरा होता है. इसीलिए महिलाओं को डॉक्टर्स समेत सभी एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि गर्भावस्था में 9 महीने तक बच्चे को रखना जरूरी होता है.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इन महीनों के दौरान बच्चा कितने समय सोता है और बाकी समय क्या करता है.
चलिए आज हम आपको बताएंगे कि मां के पेट में रहने और डिलेवरी के कितने दिनों के बाद बच्चे के रूटीन में बदलाव आता है.
जानकारी के मुताबिक मां के गर्भ में बच्चा 90 से 95 प्रतिशत समय सोता ही है. वहीं प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में बच्चे की नींद के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं होती है.
लेकिन सातवें महीने तक पहुंचने पर बच्चे की आंखों की मूवमेंट होने लगती है. हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक फिर भी बच्चा दिन का 90% से 95% समय सोता है.
इनमें से कुछ घंटे गहरी नींद , कुछ REM नींद में और कुछ अनिश्चित अवस्था में बिताते हैं. रिसर्च में पाया गया है कि REM नींद के दौरान बच्चे की आंखें एक वयस्क की आंखों की तरह आगे-पीछे चलती हैं.
इसके अलावा गर्भावस्था के पांचवें हफ़्ते के आस-पास मस्तिष्क के विकास की प्रक्रिया शुरू हो जाता है.
अब सवाल ये है कि बच्चा जन्म लेने के कितने दिनों के बाद अपना रूटीन बदलता है. बता दें कि जन्म के बाद बच्चा पहले की तरह की लंबे समय तक सोता है.
लेकिन धीरे-धीरे जैसे-जैसे वो मां का दूध पीता है और उसका विकास होता है, उस तरीके से उसका रूटीन भी बदलता है.
पाया गया है कि जन्म के एक महीने तक बच्चा अधिक सोता है, उसके बाद उसके रूटीन में थोड़ा सा बदलाव होता है.
इसके अलावा जन्म के बाद बच्चा अपना पोषण दूध से पाता है और फिर भूख लगना भी उसके रूटीन में शामिल हो जाता है.