न्यू ईयर पर उत्तराखंड के इन जगहों को करें एक्सप्लोर, खूबसूरती देख हो जाएंगे दीवाने

उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है, जहां घूमने के लिए देश से लेकर विदेशी सैलानी तक पहुंचते हैं. 

इस खूबसूरत राज्य को देवों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है. 

उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश, देहरादून, अल्मोड़ा या फिर धनौल्टी हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

अगर आप न्यू ईयर के मौके पर उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे हसीन हिल स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बहुत कम भीड़ रहती है.

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद धारचूला किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है. यह एक ऐसी जगह है, जहां बहुत कम लोग ही घूमने के लिए जाते हैं.

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर स्थित चकराता एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है.

उत्तराखंड में स्थित मुनस्यारी किसी भी पर्यटक के लिए किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है.

समुद्र तल से करीब 1 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद बरकोट एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत जगह है.

उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में स्थित लोहाघाट उत्तराखंड का एक खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है.