15 मिनट में हट जाएगा चश्मा, इन 3 तकनीक से होगा चमत्कार!

आज के समय में बेहद कम उम्र के लोग चश्मा लगाते नजर आते है. वहीं छोटे बच्चों के आईसाइट कम होने पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

दिनभर चश्मा लगाए रखने से कई लोग परेशान हो जाते हैं और चश्मा से छुटकारा पाना चाहते हैं. इसके लिए कई तकनीक मौजूद हैं. जिससे कुछ मिनट में चश्मे से छुटकारा पाया जा सकता है.

आई स्पेशलिस्ट डॉ. तुषार ग्रोवर आई स्पेशलिस्ट से जानेंगे कि किन तरीकों से चश्मा हटाया जा सकता है और कैसे ये तकनीक विजन को ठीक करती हैं.

पहली तकनीक लेसिक (LASIK) है, जिसमें लेजर सर्जरी के जरिए कॉर्निया को पतला किया जाता है. ऐसा करने से लोगों का विजन ठीक हो जाता है और चश्मे का नंबर हट जाता है.

दूसरी तकनीक लेंटिक्यूल बेस्ड प्रोसीजर (Lenticule Based Procedure) है. इसमें SMILE, CLEAR जैसी अलग-अलग टेक्निक इस्तेमाल की जाती हैं.

तीसरी तकनीक फेकिक आईओएल (Phakic IOL) है. इसमें चश्मा हटाने के लिए लोगों की आंख के अंदर नेचुरल लेंस के ऊपर एक लेंस लगाया जाता है.

आई सर्जरी कर चश्मा हटाने से पहले एक स्क्रीनिंग की जाती है. इसमें कॉर्निया की थिकनेस, कॉर्निया की शेप, कॉर्निया की मजबूती, आंखों की ड्राईनेस और रेटिना का टेस्ट होता है. 

चश्मा हटाने की तीनों ही प्रक्रिया में 10 से 20 मिनट का वक्त लगता है. लेजर आई सर्जरी की तीनों ही तकनीक काफी सेफ होती हैं. 

आई सर्जरी करने के लिए लोगों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. अगर अधिकतम उम्र की बात की जाए, तो 45 साल तक के लोग लेजर आई सर्जरी करवा सकते हैं.