लोग अलग- अलग डिजाइन वाले कपड़े पहनते हैं. वहीं जींस एक ऐसी चीज होती है, जो हर आउट फिट के साथ हम पहन सकते हैं.
बच्चे से लेकर बड़े तक, महिला हो चाहे पुरुष हर कोई जींस पहनता है. वहीं जींस हर किसी की फेवरेट बन गई है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में एक ऐसा देश भी है, जहां जींस पहनने पर सख्त मनाही है.
हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया की. यहां एक अजीब सा कानून लागू हुआ है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
उत्तर कोरिया में कोई भी जींस नहीं पहन सकता है. अगर वहां पर किसी ने जींस पहनी, तो उसे सजा मिल सकती है.
दरअसल, इस बैन के पीछे अमेरिका वजह है. इस देश में जींस अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक मानी जाती है
आपको बता दें अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों ही देश एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं. इसी वजह से उत्तर कोरिया में जींस पहनने पर रोक-टोक लगाई गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर कोरिया की सड़कों पर आपको फैशन पुलिस गश्त लगाती नजर आएगी.
अगर फैशन पुलिस ने किसी को जींस पहने देख लिया, तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी और उसे जेल भी जाना पड़ सकता है.