केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित किम्सहेल्थ हॉस्पिटल में ब्रेन एन्यूरिज्म (Brain Hemorrhage की शुरूआत) का उपचार किया गया
ब्रेन हेमरेज क्या है? इस बीमारी में ब्रेन के अंदर ब्लीडिंग होने लगती है. यानी सिर के अंदर नस फटने के कारण खून बहता है.
ब्रेन हेमरेज होने का मुख्य कारण क्या है? किसी व्यक्ति को गंभीर चोट लगने, दुर्घटना होने या हाई बीपी की वजह से ये होता है
क्या ज्यादा सोचने से भी ब्रेन हेमरेज हो सकता है? हां, तनाव मस्तिष्क रक्तस्राव का कारण बन सकता है..इसलिए ज्यादा लोड न लिया करें.