नूडल्स से लेकर फिशिंग तक, इन देशों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन का है अनोखा अंदाज
साल 2024 कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है. नए साल के साथ नई उमंग आती हैं और इसका जश्न मनाने के लिए दुनिया भर में तैयारियां शुरू हो जाती हैं.
वैसे नए साल की धूम क्रिसमस सेलिब्रेशन से ही शुरू हो जाती है. केक बनाने से लेकर घरों को सजाने जैसे तरीकों को अपनाकर क्रिसमस और न्यू ईयर पर मौज-मस्ती की जाती है.
टेस्टी फूड्स, सजे हुए घर और दोस्तों-फैमिली के साथ सेलिब्रेशन का मजा. इसलिए लोग न्यू ईयर के जश्न का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
पूरी दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां अलग अंदाज में नए साल को मनाया जाता है. यहां के अनोखी रस्म और रिवाज जश्न को सबसे अलग बनाती हैं.
कहा जाता है कि डेनमार्क में पुरानी प्लेट्स या गिलास को फेंककर नए साल की बधाई दी जाती है. ऐसा करने से आसपास मौजूद बुरी आत्माएं दूर होने लगती हैं.
अमेरिका में बॉल ड्रॉप का ट्रेंड फॉलो किया जाता है. नए साल के जश्न के लिए लोग टाइम्स के नए हेडक्वार्टर में बॉल ड्रॉप को देखने के लिए जमा होते हैं.
ब्राजीन में ऐसा माना जाता है कि न्यू ईयर ईवनिंग पर स्पेशल अंडरवियर पहनने से आने वाले साल में किस्मत अच्छी रहती है. ये यहां का काफी अनोखा और अलग किस्म का न्यू ईयर सेलिब्रेशन है.
जापान में न्यू ईयर की शुरुआत यहां की ट्रेडिशनल डिश से करते हैं. यहां के लोग न्यू ईयर की शुरुआत सोबा नूडल्स से करते हैं.
कनाडा में लोग नए साल की शुरुआत फिशिंग से करते हैं. यहां के अधिकतर लोग फिशिंग करने के बाद इसे स्पॉट पर ही पारंपरिक तरीके से पका कर खाते हैं.