नए साल में कराएं ये 3 या 5 टेस्ट, कई बीमारियों का खतरा होगा कम

आज के दौर में कब किसे हेल्थ इश्यू हो जाए पता ही नहीं चलता. इससे बचने के लिए आप जरूर से कुछ हेल्थ स्क्रीनिंग टेस्ट करवाएं.

ताकि बीमारी बनने से पहले या छोटी बीमारी के बढ़ने से पहले आप अलर्ट हो जाएं.

कंपलीट ब्लड काउंट टेस्ट जरूर करवाएं. इससे आपको एनीमिया सहित खून से जुड़े किसी भी तरह के इंफेक्शन के बारे में पता चल जाएगा.

यूरिन टेस्ट भी कराना जरूरी होता है. इससे यूरिन में रक्त और प्रोटीन की उपस्थित ही किडनी की बीमारियों का जल्दी निदान करने में सहायक होती है.

Vitamin D or vitamin b12 का भी टेस्ट करवाना चाहिए. इससे शरीर से जुड़ी कई सारी परेशानियों का पता चल जाता है और वक्त रहते इसे सुधारने में मदद मिल सकती हैं.

मैमोग्राम एक ऐसा टेस्ट है जिसे करवाने से ब्रेस्ट कैंसर का शुरुआती स्टेज पता लग जाता है और आप जल्द से जल्द इलाज करवा पाती हैं.

पैप स्मियर टेस्ट भी कराना जरूरी होता है. इससे सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लग जाता है और बीमारी का इलाज वक्त पर हो पाता है.

लिवर फंक्शन टेस्ट भी कराना जरूरी होता है. इससे फैटी लीवर, सिरोसिस जैसी समस्या का पता चल जाता है.

रेनल प्रोफाइल भी कराना जरूरी होता है. इससे डायबिटीज हाइपरटेंसिव लोगों में किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है.