मेकअप के बाद भी नहीं आता फेस पर ग्लो, इन तरीकों से लगाएं नेचुरल फ्रूट्स ब्लश

आप चाहते हैं कि आपका मेकअप नैचुरल लगे तो बाजार के ब्लश की जगह घर पर बनाए गए नैचुरल ब्लश का इस्तेमाल करें.

ये हलके रंग के होते हैं और स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाते. आइए जानते हैं किन फलों का इस्तेमाल कर नेचुरल ब्लश बना सकते हैं.

चुकंदर से 100% नैचुरल ब्लश घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह साफ करके छील लें.

फिर इसे पतली स्लाइसेज में काटकर धूप में सुखा लें. जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो इसे ब्लेंडर में पीस लें. इस पेस्ट में थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर अच्छी तरह मिला लें.

चुकंदर का ब्लश चेहरे पर लगाने से रंग निखर जाती है. गालों को हेल्दी और गुलाबी बनाने के लिए आप चुकंदर का ब्लश बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप अपने गालों पर हल्का सा पीची रंग चाहते हैं, तो गाजर से बना घरेलू नैचुरल ब्लश आपके लिए बिल्कुल सही होगा.

सबसे पहले नारंगी रंग की गाजर लें और इसे अच्छी तरह धो लें. अब गाजर को कद्दूकस करके पतली फलियों में काट लें और धूप में सुखा लें.

सूखी हुई गाजर की फलियों को मिक्सी जार में डालकर अरारोट के साथ अच्छी तरह पीस लें.

आपका गाजर का घरेलू नैचुरल ब्लश तैयार है, जिसे आप एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.