महिलाएं भूलकर भी इस दिन न धोएं बाल, वरना...
भारत में ऐसी कई धारणाएं प्रचलित है जिनका संबंध हिन्दू धर्म से ही हो यह जरूरी नहीं. यह परंपरा और मान्यताओं का हिस्सा है.
ज्योतिष के अनुसार आम मान्यता है कि गुरुवार को बाल काटने, शेविंग करने और नाखून काटने से पुत्र पर संकट हो सकता है.
ऐसा भी कहा जाता है इस दिन बाल धोने से आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. साथ ही इस दिन बालों में तेल भी न लगाएं.
सुहागिन महलाओं को एकादशी, अमावस्या और पूर्णिमा के दिन अपने बाल नहीं धाने चाहिए.
बुधवार के दिन कुंवारी कन्याओं का बाल धोना शुभ नहीं माना जाता है.
शादी-शुदा महिलाओं का मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन बाल धोना वर्जित माना गया है.
विशेष रुप से गुरुवार का दिन ऐसा है जिस दिन न महिलाओं को बाल धोने चाहिए और न ही पुरुषों धोना चाहिए.