शराब-सिगरेट एक साथ पीने से हो सकती है मौत? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आजकल यंगस्टर के लिए शराब और सिगरेट एक ट्रेंड बनता जा रहा है. कोई भी पार्टी हो इन दोनों चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है.
स्मोकिंग से जहां फेफड़ों के कैंसर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक, सीओपीडी और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.
वहीं, शराब पीने से मुंह, गले और स्तन कैंसर, स्ट्रोक, ब्रेन डैमेज और हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि, दोनों का कॉम्बिनेशन उससे भी ज्यादा खतरनाक है.
स्मोकिंग से एथेरोस्क्लेरोसिस यानी धमनियों के सिकुड़ना की समस्या हो सकती है. वहीं, ज्यादा शराब पीने से कार्डियोमायोपैथी, हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
अगर दोनों का सेवन एक साथ किए जाए तो लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं. इससे लीव को खुद को ठीक करने में भी परेशानी होती है.
दोनों के एक साथ सेवन से मुंह, गले और अन्नप्रणाली से जुड़ी गंभीर और खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं.
शराब और धूम्रपान दोनों ही अलग-अलग तरह के कैंसर को पैदा कर सकते हैं. इसके जोखिम काफी ज्यादा होते हैं.
इससे कई सारी बीमारियां शरीर में आ सकती हैं और उनसे छुटकारा पाना आसान नहीं होता है.