हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए 10 मिनट में बनाएं मल्टीग्रेन इडली, इस तरह से करें तैयार

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले उड़द दाल और मेथी दाना को एक बाउल में डालें.

फिर आप इसमें पानी डालकर करीब दो घंटे तक भिगोकर रख दें.

इसके बाद आप इस भीगी दाल और मेथी दाना को मिक्सर जार में डालकर स्मूद पेस्ट बना लें.

फिर आप इस पेस्ट में करीब 1/2 कप पानी डालें और मिलाकर घोल बना लें.

इसके बाद आप इस तैयार बैटर को एक गहरे बाउल में निकाल लें.

फिर आप इसमें नमक और आटा डालें और अच्छे से मिला दें.

इसके बाद आप इसमें एक कप पानी डालें और अच्छी तरह से फेंटते हुए मिला लें.

फिर आप इसको रात भर खमीर उठने के लिए ढककर अलग रख दें. 

फिर आप इडली के सांचे में थोड़े से तेल की मदद से ग्रीस कर लें. इसके बाद आप इन साचों में एक-एक चम्मच इडली का घोल डालें.

फिर आप इनको कम से कम 15 मिनट तक स्टीम करके पका लें. अब आपकी हेल्दी और टेस्टी मल्टीग्रेन इडली बनकर तैयार हो चुकी हैं.